उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर पुलिस लूट की घटना से करती रही इंकार, वीडियो वायरल होने के बाद सीओ ने जारी किया बयान - jaunpur latest news in hindi

जौनपुर में बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशो ने दिन दहाड़े यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से तीस हजार रुपये लूटे और फरार हो गये. लूट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

etv bharat
जौनपुर में लूट की घटना का वीडियो वॉयरल

By

Published : Jun 7, 2022, 3:12 PM IST

जौनपुर: जनपद में बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से तीस हजार रुपये लूटे. इसके बाद वे फरार हो गये. लूट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल था. ईटीवी भारत ने इस बारे में पुलिस से फोन पर जानकारी लेनी चाही, लेकिन पुलिस इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही थी. पुलिस मीडिया से लूट की घटना को छिपाती रही. थानाध्यक्ष महराजगंज ने बताया कि,अभी तक पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. लूट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

लूट की घटना के सम्बंध में जब सीओ बदलापुर व थानाध्यक्ष महराजगंज से ईटीवी भारत ने बात करने की कोशिश की तो पहले दोनों पुलिस अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास दिखा. लेकिन जैसे ही आज सुबह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तब जाकर सीओ ने मीडिया में बयान जारी किया.

जौनपुर में लूट की घटना का वीडियो वॉयरल

इसे भी पढ़े-महिला ने तालाब में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

सीओ शुभम तोदी ने बताया कि वक्रांगी केंद्र से तीन नकाबकोष बदमाशों ने 20 हजार रुपये की लूट की घटना की है. जिसकी जानकारी वक्रांगी केंद्र के संचालक ने दी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details