उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर एक्ट में शराब माफिया की 20 लाख की सम्पत्ति कुर्क - 20 लाख की सम्पत्ति कुर्क

जौनपुर में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत एक अपराधी की 20 लाख की अवैध सम्पत्ति को कुर्क किया गया है.

etv bharat
अवैध संपत्ति कुर्क.

By

Published : Nov 16, 2020, 11:29 AM IST

जौनपुर : जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके तहत चन्दवक थाना क्षेत्र में अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट के मामले में लगभग 20 लाख रुपए की सम्पत्ति जब्त की गई.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर शहर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के हिसामपुर निवासी शातिर अपराधी और शराब माफिया इन्द्रजीत सिंह के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी थी. पुलिस ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अवैध रुप से अर्जित धनराशि से बने करीब 20 लाख रुपये की कीमत के मकान को प्रशासन ने कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details