जौनपुर: जिले के मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पशुओं से भरे ट्रक को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गो-तस्करों के कब्जे से 18 मवेशियों बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन पर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग व संदिग्धों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सतहरिया हाइवे रोड पर चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर ओमनारायण सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार और बंगाल में पशु तस्करी करने वाला गिरोह एक ट्रक में गोवंश लेकर जंघई होते हुए बिहार जाने वाले है.
मवेशी से भरे ट्रक के साथ दो गो-तस्कर गिरफ्तार - Jaunpur latest news
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुंगरा बादशाहपुर थाने की पुलिस ने दो गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 18 गोवंशीय पशु और एक ट्रक बरामद किया है.
पुलिस की गिरफ्तर में दोनों गो-तस्कर
सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने जब गो-तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो वे ट्रक से पुलिस जीप को टक्कर मारकर भागने लगे. लेकिन, पुलिस पीछा करके ट्रक को सतहरिया इंडस्ट्रीयल एरिया में पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जबकि एक भागने में सफल हो गया. ट्रक की तलाशी में गो तस्करी हेतु ले जा रहे 18 गोवंश पशु बरामद हुए.