जौनपुर: पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सरपतहां पुलिस ने आमरी गांव के ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बबलू उर्फ रोहित सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बबलू को अतरौडा नदी पर बनी पुलिया के पास गिरफ्तार किया. हत्याकांड के बाद बबलू उर्फ रोहित सिंह यादव पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि, ग्राम प्रधान हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने 25 सितंबर को गिरफ्तार किया था. जिन्हें जेल भेजा जा चुका है.
जौनपुर: अमारी ग्राम प्रधान हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के अमारी गांव के ग्राम प्रधान की हत्या के माले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयोग असलहा भी बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि अमारी गांव के ग्राम प्रधान के हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से अवैद असलहा और कारतूस बरामद हुआ है. एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.
उन्होंने बताया कि इसके पहले 25 सितंबर को दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. तीसरा ये अभियुक्त भागने में सफल हुआ था रविवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्सा नही जाएगा.