जौनपुर:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने बुधवार को लुटेरों और तस्करों के पूरे गैंग को पकड़ा है, जो बड़े अनोखे तरीके से लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पकड़े गए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले वाराणसी में ओला कैब बुक की और फिर उसको जौनपुर की सीमा में लूट लिया. लूटी गई कार के साथ पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया.
जौनपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बदमाश, OLA कैब से वारदात को देते थे अंजाम - जौनपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने ओला कैब से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से एक लाख रुपये का गांजा और लूट का अन्य सामान भी बरामद हुआ है.
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश.
क्या है पूरा मामला
- मामला मीरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है, जिसमें गिरोह का सरगना भी शामिल है.
- पकड़े गए बदमाश वाहन चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी करते थे.
- बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले वाराणसी से ओला कैब बुक करके जौनपुर की सीमा में लूट लिया.
- जिसके बाद बदमाश लूटी गई कार से तस्करी करने लगे.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस को इनके पास से एक लाख रुपये का गांजा और लूट का अन्य सामान भी बरामद हुआ है.