उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: संपूर्ण समाधान दिवस बना मजाक, नहीं होता शिकायतों का निस्तारण - यूपी की खबरें

यूपी के जौनपुर सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस बस एक मजाक बन कर रह गया है. यहां आने वाले शिकायतकर्ता अरसे से यहां पर अपनी शिकायतों को लेकर आ रहे हैं, फिर भी उनकी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा.

etv bharat
शिकायतकर्ताओं में सबसे ज्यादा संख्या आवास, शौचालय और जमीन के मामलों के थे.

By

Published : Mar 5, 2020, 2:45 AM IST

जौनपुर:महीने के प्रथम और तीसरे मंगलवार को जनपद की सभी तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होता है. इसी के तहत सदर तहसील में बुधवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. यहां बहुत से शिकायतकर्ता पहुंचे, लेकिन उनकी शिकायतों को सुनने के लिए पर्याप्त अधिकारी तक मौजूद नहींथे. शिकायतकर्ता सालों से यहां पर आ रहे हैं, फिर भी उनकी शिकायतों का अब तक निस्तारण नहीं हुआ.

शिकायतकर्ताओं में सबसे ज्यादा संख्या आवास, शौचालय और जमीन के मामलों के थे.
संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर मुख्यमंत्री का अधिकारियों को कड़ा निर्देश है कि वह जनता की शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कराएं. इसके बावजूद जौनपुर में 'संपूर्ण समाधान दिवस' के प्रति अधिकारी सजग नहीं है. इसके चलते शिकायतकर्ताओं के लिए अब समाधान दिवस मजाक बनकर रह गया है. जौनपुर सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में आज 50 से ज्यादा शिकायतकर्ता पहुंचे. इनमें से सबसे ज्यादा शिकायतकर्ता आवास, शौचालय और जमीन के मामलों के थे.

तहसील दिवस में 50 बार से ज्यादा समय से आ रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. उनके लिए अब 'संपूर्ण समाधान दिवस' केवल खानापूर्ति बनकर रह गया है.
-शारदा प्रसाद, शिकायतकर्ता

आज संपूर्ण समाधान दिवस में 50 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं. सभी शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ ऐसे लोगों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं होता है, तो उन्हें बार-बार आना पड़ता है.
-नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details