जौनपुर:महीने के प्रथम और तीसरे मंगलवार को जनपद की सभी तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होता है. इसी के तहत सदर तहसील में बुधवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. यहां बहुत से शिकायतकर्ता पहुंचे, लेकिन उनकी शिकायतों को सुनने के लिए पर्याप्त अधिकारी तक मौजूद नहींथे. शिकायतकर्ता सालों से यहां पर आ रहे हैं, फिर भी उनकी शिकायतों का अब तक निस्तारण नहीं हुआ.
जौनपुर: संपूर्ण समाधान दिवस बना मजाक, नहीं होता शिकायतों का निस्तारण - यूपी की खबरें
यूपी के जौनपुर सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस बस एक मजाक बन कर रह गया है. यहां आने वाले शिकायतकर्ता अरसे से यहां पर अपनी शिकायतों को लेकर आ रहे हैं, फिर भी उनकी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा.
शिकायतकर्ताओं में सबसे ज्यादा संख्या आवास, शौचालय और जमीन के मामलों के थे.
तहसील दिवस में 50 बार से ज्यादा समय से आ रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. उनके लिए अब 'संपूर्ण समाधान दिवस' केवल खानापूर्ति बनकर रह गया है.
-शारदा प्रसाद, शिकायतकर्ता
आज संपूर्ण समाधान दिवस में 50 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं. सभी शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ ऐसे लोगों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं होता है, तो उन्हें बार-बार आना पड़ता है.
-नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम सदर