उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कूड़ा घर बना शहीद भगत सिंह पार्क, जनता बेहाल - शहीद भगत सिंह पार्क के सामने नगर पालिका प्रशासन गिरा रहा कूड़ा

यूपी के जौनपुर में शहीद भगत सिंह पार्क के सामने नगर पालिका बड़े मात्रा में कूड़ा गिरा रही है. इस वजह से आस-पास के लोगों का जीना दूभर हो गया है. लोगों को डर लगा रहता है कि इस गंदगी से उन्हें अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना न करना पड़े.

भारी मात्रा में कूड़ा गिराने से लोगों को हो रही परेशानियां

By

Published : Jul 24, 2019, 3:04 PM IST

जौनपुर: जनपद में कोतवाली थाना अंतर्गत शहीद भगत सिंह पार्क के सामने नगर पालिका की 50 से ज्यादा गाड़ियां कूड़ा गिराने का काम करती है. आबादी के हिस्से वाले क्षेत्र में इतना कूड़ा गिराने के चलते लोगों का दुर्गंध से बुरा हाल है. कूड़े में आवारा पशुओं का झुंड लगा रहता है. बारिश के मौसम से पूरा कूड़ा कीचड़ में तब्दील हो जाने से लोगों का जीना दूभर हो गया है.

शहीद भगत सिंह पार्क के सामने नगर पालिका प्रशासन गिरा रहा कूड़ा

नगर पालिका पार्क के सामने गिराया जा रहा कूड़ा-

  • शहीद भगत सिंह पार्क के सामने नगर पालिका की गाड़ियां बड़ी मात्रा में हर रोज कूड़ा गिराती हैं.
  • रात में कूड़े को कुल्हनामऊ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट ले जाया जाता है.
  • शहर की गंदगी यहां गिराने से आसपास के लोगों का बुरा हाल है.
  • नगर पालिका हर रोज 50 से ज्यादा गाड़ी कूड़ा गिराती है.
  • लोगों को कूड़े से होने वाली बीमारियों का डर लगा रहता है.

सब्जी मंडी के पास होने के कारण जितनी भी सभी सब्जियां होती हैं, वहां के दुकानदार उसमें फेंकने का काम करते हैं साथ ही नगर पालिका भी शहर का कूड़ा वहां गिराती है. जिसके बाद रात में कुल्हानमऊ वेस्ट सॉलिड मैनेजमेंट प्लांट कूड़ा लेकर जाता है. पास में और कोई जगह न होने के कारण हम लोग यहां एक अपशिष्ट घर बनाना चाहते हैं, जिसमें उसके अंदर कूड़ा रखा जा सके.
-कृष्ण चंद, ईओ, नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details