उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर के कबाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई, 11 कबाड़ी गिरफ्तार, चोरी के 34 वाहन जब्त - 34 stolen vehicles seized

जौनपुर में कबाड़ियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई कर पुलिस ने 11 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी कबाड़ी चोरी के वाहनों को काटने का काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से 34 चार पहिया वाहन,38 चार पहिया वाहनों के इंजन और करीब डेढ़ सौ वाहनों के कलपुर्जों को जब्त किया है.

etv bharat
jaun

By

Published : Apr 21, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 4:19 PM IST

जौनपुर:जलालपुर पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 11 कबाड़ियों ( अंतरराज्यीय वाहन चोर ) को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने यहां वाहन काटने वाले कबाड़ियों व चोरी के वाहनों के कलपुर्जे बेचने वाले गिरोह पर शिकंजा कसा. एक दर्जन से ज्यादा कबाड़ियों को हिरासत में लिया गया है. यहां देश भर से वाहनों को लाकर अवैध तरीकों से काटने का काम चलता है. पुलिस ने यहां के कबाड़ियों से चोरी के 34 चार पहिया वाहनों , 38 वाहनों के इंजन और करीब 150 वाहनों के कल पुर्जों को जब्त किया है. एसपी ने एसओजी टीम व जलालपुर पुलिस को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की.

जलालपुर पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से चोरी के वाहनों के इंजन व बॉडी काटने की शिकायतें मिल रही थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने एक संयुक्त टीम का गठन कर अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस संयुक्त टीम को अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार के निर्देशन में गठित किया गया.

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा अपराध, जौनपुर में बदमाशों अगवा व्यापारी को जिंदा जलाकर मार डाला

पुलिस की विशेष टीम गठित:इस विशेष टीम में क्षेत्राधिकारी केराकत श्री शुभम तोदी और पुलिस उपाधीक्षक श्री गौरव शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर श्री विजय शंकर सिंह व एसओजी प्रभारी श्री आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी श्री रामजनम यादव शामिल किए गए. पुलिस ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर कबाडी का काम करने वालों के यहां दबिश देकर अवैध रूप से कटान हेतु रखी गयी 34 गाड़ियां तथा 38 गाड़ियों के इन्जन और लगभग 150 वाहनों के कल पुर्जे यानी स्क्रैप को जब्त किया गया है.

कबाड़ियों से क्या क्या जब्त हुआ :पुलिस ने बताया कि अख्तर अली उर्फ बचई के यहां से 6 चार पहिया वाहन, 9 वाहनों के इन्जन और लगभग 20 वाहनों के स्क्रैप, राजू अग्रहरि के यहां से 7 चार पहिया वाहन, 5 वाहनों के इन्जन, और एक चेसिस और लगभग 20 गाडियों के स्क्रैप, बनारसी अग्रहरि के यहां से दो चार पहिया वाहन, तीन इंजन, और लगभग 10 वाहनों के स्क्रैप, सुशील कुमार गुप्ता के यहां से एक इन्जन व एक धूरा व लगभग 25 वाहनों के स्क्रैप, दिनेश चन्द्र गुप्ता के यहां से तीन मोटर साइकिल के इन्जन, लगभग 10 वाहनों के स्क्रैप, तेजू प्रसाद गुप्ता के यहां से एक पम्प का इंजन व लगभग 8 वाहनों का स्क्रैप, ओमप्रकाश गुप्ता के यहां से लगभग 50 वाहनों का स्क्रैप और तीन पम्प इन्जन, पंकज कुमार अग्रहरि के यहां से एक मारूती 800 , लगभग 15 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, दुर्गेश कुमार गुप्ता के यहां से टाटा नैनो वाहन, तीन इन्जन और लगभग 8 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, राकेश गुप्ता उर्फ प्रधान के पास से 9 चार पहिया वाहन और एक इन्जन, जयप्रकाश उर्फ लब्बर के यहां से 4 वाहन और 5 इन्जन, सोनू गुप्ता के यहां से 8 चार पहिया वाहन,10 इन्जन और लगभग 20 चार पहिया वाहनों के स्क्रैप को जब्त किया गया.

चोरी के वाहनों के साथ 12 कबाड़ी गिरफ्तार: पुलिस ने चोरी के वाहनों के साथ 11 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ मु0अ0सं0-124/22 धारा-411/414/420/467/468 भादवि व मु0अ0सं0-125/22 धारा-411/414/420/467/468 भादवि व मु0अ0सं0-126/22 धारा-411/414/420/467/468 भादवि पंजीकृत किया गया. अब पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 21, 2022, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details