उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर के डाक सेवक बने बाहुबली, परिमंडल में सबसे ज्यादा खाता खोलने का बनाया रिकॉर्ड - indian post office

15 मई से 15 जून के बीच बाहुबली कांटेस्ट का आयोजन किया गया था, जहां यूपी सर्किल में जौनपुर अव्वल रहा. दरअसल जिले के 71 डाक सेवकों ने दिये गए लक्ष्य को पूरा किया है.

जौनपुर के डाक सेवक बने बाहुबली.

By

Published : Jul 3, 2019, 11:35 AM IST

जौनपुर:देश में डाकखाने की स्थिति मजबूत करने के लिए पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाक विभाग में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स की शुरुआत की थी. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स में डाक सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले महीने विभाग द्वारा एक माह का बाहुबली कांटेस्ट शुरू किया गया. जिसमें यूपी सर्किल में जौनपुर अव्वल रहा. जहां जिले के 71 डाक सेवकों ने लक्ष्य को पूरा करने का काम किया है.

जौनपुर के डाक सेवक बने बाहुबली.

प्रदेश में चलाई गई बाहुबली प्रतियोगिता

  • डाकखानों की स्थिति मजबूत करने के लिये बाहुबली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
  • इसके तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लोगों का खाता खुलवाया गया.
  • ग्रामीण डाक सेवकों को कम से कम 20 खाते खुलवाने के साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया.
  • यूपी सर्किल में जौनपुर जिले के सबसे अधिक डाक सेवकों ने लक्ष्य को प्राप्त किया.
  • इतना ही नहीं खाता खोलने के मामले में जिले का एक डाक सेवक दूसरे स्थान पर रहा, इन डाक सेवकों को सम्मानित भी किया गया.

15 मई से 15 जून तक चला कांटेस्ट

  • डाक विभाग द्वारा देश में 15 मई से 15 जून तक बाहुबली कांटेस्ट का आयोजन किया गया था.
  • जिसमें प्रत्येक डाक सेवकों को 20 खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खोलवाने का लक्ष्य दिया गया था.
  • जिले के 71 डाक सेवकों ने लक्ष्य को पूरा किया.
  • इसमें सबसे अधिक खाता खोलने के मामले में सुरिस शाखा के डाकिया कन्हैया ने 246 खाता खुलवाकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट डाक विभाग की एक ऐसी सेवा है. जिसका उद्देश्य है कि घर-घर जाकर लोगों को सेवा उपलब्ध कराएं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत 1 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 650 डाकघरों में शुरुआत किया था. जौनपुर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 42,000 खाते अभी तक खोले जा चुके हैं.
-गौरी शंकर सिंह, अधीक्षक, डाक विभाग, जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details