जौनपुर : शाहगंज थाना क्षेत्र के सिधाई गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में सगे भाई बहन ने आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर परिजन दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के सिधाई गांव में मंगलवार की शाम सगे भाई-बहन की आत्महत्या की सूचना मिली थी. सिधाई गांव में मंगलवार शाम करीब चार बजे दरोगा लाल के पुत्र राज कपूर (21) उसकी छोटी बहन पुष्पा (19) का शव कमरे में पंखे के हुक से साड़ी के फंदे में लटके मिले थे. परिजन आननफानन में दोनों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि राज कपूर तीन वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद से वह शारीरिक रूप से विकलांग हो गया था. छोटी बहन ही उसकी देखभाल करती थी. वह राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. दरोगा लाल कानपुर में कपड़े के कारखाने में नौकरी करते हैं. चार भाइयों में सबसे छोटा राजकपूर सड़क दुर्घटना में विकलांग होने के बाद घर पर ही रहता था. राजकपूर की पत्नी और उसके चार वर्षीय मासूम बेटे की देखभाल परिवार के लोगों के ही जिम्मे थी. तीन भाई मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. सात भाई बहनों में पुष्पा सबसे छोटी थी.