उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: गायों के भरण-पोषण की धनराशि बढ़ाने के लिए सीडीओ ने शासन को लिखा पत्र - cow shelter

यूपी के जौनपुर में अवारा जानवरों के लिए अस्थायी गोशाला का निर्माण करवाया गया था. गोशालाओं में प्रति गाय 30 रुपये भरण-पोषण के लिए तय किए गए थे. महंगाई को देखते हुए सीडीओ ने शासन से पत्र लिखकर इस धनराशि को 50 रुपये करने को कहा है.

धनराशि बढ़ाने के लिए सीडीओ ने शासन को लिखा पत्र.

By

Published : Aug 11, 2019, 8:32 PM IST

जौनपुर:जनपद में किसानों के फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए योगी सरकार ने अस्थायी गोशाला का निर्माण करवाया था. जिले के सभी विधानसभाओं में गोशालाओं का निर्माण कराया गया, जिसमें सरकार ने भरण पोषण के लिए प्रति गाय 30 रुपये निर्धारित किया था. महंगाई को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर धनराशि बढ़ाने को कहा गया है.

धनराशि बढ़ाने के लिए सीडीओ ने शासन को लिखा पत्र.


गायों के भरण-पोषण की धनराशि बढ़ाने के लिए शासन को लिखा पत्र-

  • आवारा जानवरों के लिए अस्थायी गोशालाओं का निर्माण कराया गया था.
  • गोशाला में सभी आवारा और छुट्टा पशुओं को रखने के लिए बात कही गई.
  • इसके लिए बकायदा योगी सरकार ने फंड रिलीज किया.
  • इसमें प्रति गाय 30 रुपये भरण-पोषण के लिए तय किए गए.
  • गोशाला के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अलग से व्यवस्था की गई.

पढ़ें:- हरदोई: सभी न्याय पंचायत स्तर पर बनेंगे पशु आश्रय स्थल

गायों के भरण-पोषण के 30 रुपये एक दिन का बहुत कम है. इससे उनका सही से भरण पोषण नहीं हो पा रहा. इसके लिए जन सहयोग की मदद ली जा रही है. इसको देखते हुए सीडीओ ने शासन को पत्र लिख रुपये बढ़ाने को कहा.

सरकार ने अस्थायी गोशालाओं के पशुओं के भरण पोषण के लिए 30 रुपये निश्चित किए हैं. इन 30 रुपये से पशुओं का भरण पोषण नहीं किया जा सकता. इतने में सिर्फ भूषा ही हो जाता है. चुनी-खरी के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं. शासन से पत्र लिखकर कम से कम 50 रुपये भरण पोषण के लिए तय करने को कहा है.

-गौरव वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details