जौनपुर:जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में 9 जून की रात को दो पक्षों के बीच में मारपीट पथराव और आगजनी की घटना के मामले में गिरफ्तार 37 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इस मामले में 20 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों की सूचना देने के लिए 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हैं.
जौनपुर: भदेठी कांड में गिरफ्तार 37 आरोपियों पर लगाया गया गैंगस्टर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के भदेठी हिंसा मामले में दो पक्षों में हुए बवाल और आगजनी के मामले में जिला प्रशासन ने 37 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
भदेठी कांड
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि भदेठी कांड में गिरफ्तार 37 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में प्रदेश सरकार ने पुलिस और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने के साथ पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने का आदेश दिया था. जिसके बाद पीड़ित लोगों को तुरंत मदद के रूप में राशन और नुकसान का मुआवजा दिया गया था.