जौनपुर:कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. जनपद में जिला प्रशासन ने लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए और किसी भी तरीके के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने के लिए अलग-अलग तरह के नंबर जारी किए हैं.
जनपद में कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इस दौरान कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिले में कोरोना वायरस वार रूम भी बनाया गया है. प्रशासन ने आम जनता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस पर कोई भी व्यक्ति कोरोना से जुड़ी जानकारी दे सकता है.
इसे पढ़ें -#coronaupdate: उत्तर प्रदेश सरकार ने अबतक क्या कदम उठाए