जौनपुर: कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया गया है. वहीं इन सबके बीच सबसे ज्यादा आर्थिक परेशानियों से मजदूर घिरा हुआ है. इस संकट के दौर में मजदूरों की आर्थिक सहायता करने के लिए श्रम विभाग के माध्यम से 17 हजार मजदूरों को एक हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ते की पहली किस्त जारी हो चुकी है.
जौनपुर: जनपद के 5000 और मजदूरों को श्रम विभाग देगा भत्ते की सौगात
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मजदूरों की आर्थिक सहायता करने के लिए श्रम विभाग के माध्यम से एक हजार रुपये का भत्ता दिया जा रहा है. जिले में अब तक 17 हजार मजदूरों के लिए भरण-पोषण भत्ते की पहली किस्त जारी की जा चुकी है.
वहीं जनपद में 21 हजार मजदूर पंजीकृत हैं. सरकार ने दूसरी किस्त देने का भी आदेश जारी कर दिया है. जनपद में मजदूरों की संख्या को देखते हुए 5000 और मजदूरों को शामिल करने का काम भी श्रम विभाग कर रहा है, जिनको भरण-पोषण भत्ते के रूप में एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
जनपद में 21 हजार पंजीकृत श्रमिक हैं, जिनको भरण-पोषण भत्ते के रूप में एक हजार की राशि दी जा रही है. वहीं 5 हजार अतिरिक्त और मजदूरों को इस सूची में शामिल किया जा रहा है.
-कुलदीप सिंह, सहायक उप श्रम आयुक्त