जौनपुर: जनपद में गुटखा से माउथ कैंसर के रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन गण मन संस्था में आये लखनऊ के कलाकारों ने कैंसर जैसे रोग से होने वाली हानि के प्रति जागरूकता करने का काम भी किया.
जौनपुर को कैंसर से मुक्त कराने के लिए 'जन गण मन' संस्था ने छेड़ा अभियान - cmyogi
जौनपुर के 'जन गण मन' संस्था ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन के अंतिम दिन कैंसर जागरूकता के लिए कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई.
शहर के जौनपुर नगर में 46 लोग अभी माउथ कैंसर रोगी है जिसमें से 7 महिलाएं भी हैं. संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने संकल्प लिया है की 2019 -25 तक जनपद को माउथ कैंसर से मुक्त करायेंगे. जिसके लिए हम लोग घर-घर जाने का भी काम करेंगे.
'जन गण मन' संस्था के अध्यक्ष असलम शेर खान ने बताया कि जौनपुर शिराज-ए-हिंद 12 वाँ महोत्सव है. इस महोत्सव के माध्यम से हम जौनपुर के उन लोगों को सम्मानित करने का काम करते हैं जो जौनपुर से बाहर जाकर जौनपुर का मान बढ़ाने का काम करते हैं.