उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर को कैंसर से मुक्त कराने के लिए 'जन गण मन' संस्था ने छेड़ा अभियान

जौनपुर के 'जन गण मन' संस्था ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन के अंतिम दिन कैंसर जागरूकता के लिए कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई.

शिराज-ए-हिंद महोत्सव में पुलवामा के शहीदों को किया गया याद

By

Published : Mar 4, 2019, 6:32 AM IST

जौनपुर: जनपद में गुटखा से माउथ कैंसर के रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन गण मन संस्था में आये लखनऊ के कलाकारों ने कैंसर जैसे रोग से होने वाली हानि के प्रति जागरूकता करने का काम भी किया.

शिराज-ए-हिंद महोत्सव में पुलवामा के शहीदों को किया गया याद.


शहर के जौनपुर नगर में 46 लोग अभी माउथ कैंसर रोगी है जिसमें से 7 महिलाएं भी हैं. संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों ने संकल्प लिया है की 2019 -25 तक जनपद को माउथ कैंसर से मुक्त करायेंगे. जिसके लिए हम लोग घर-घर जाने का भी काम करेंगे.


'जन गण मन' संस्था के अध्यक्ष असलम शेर खान ने बताया कि जौनपुर शिराज-ए-हिंद 12 वाँ महोत्सव है. इस महोत्सव के माध्यम से हम जौनपुर के उन लोगों को सम्मानित करने का काम करते हैं जो जौनपुर से बाहर जाकर जौनपुर का मान बढ़ाने का काम करते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details