उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवारा बलम में नजर आएंगी इषिता, पवन सिंह के साथ भी करेंगी काम - जौनपुर न्यूज

इषिता ने बताया कि फिल्म आवारा बलम में उसका मुख्य रोल है. वह हीरोइन तनु की छोटी बहन और हीरो कल्लू की साली का किरदार निभा रही हैं.

फैन्स संग भोजपुरी कलाकार इशिता पाल

By

Published : Feb 7, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Feb 7, 2019, 10:13 PM IST

जौनपुर : चार साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली इषिता पाल इन दिनों भोजपुरी की दुनिया का जाना पहचाना नाम बन गई है. बीते एक साल से इषिता भोजपुरी फिल्मो में काम कर रही हैं और अबतक दो फिल्में रिलीज भी हो चुकी हैं. इन सबके बावजूद यह नन्ही कलाकार अपनी पढ़ाई पर भी पूरी ध्यान देती है.

फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची बाल कलाकार इषिता पॉल

गुरुवार को इषिता पाल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कमला टॉकीज पहुंची, जहां उनके फैंस ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इशिता ने सबसे मिलकर सबके साथ फोटो भी खिंचवाई. ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए इषिता ने बताया कि फिल्म आवारा बलम में उसका मुख्य रोल है. वह हीरोइन तनु की छोटी बहन और हीरो कल्लू की साली का किरदार निभा रही हैं. उसने कहा कि इस फिल्म में काम करके बहुत अच्छा लगा और बहुत कुछ सीखने को भी मिला.

इशिता पाल ने बताया कि मेरी अगली फिल्म कर्म योग है, जो उत्तर प्रदेश में अभी रिलीज होगी. इसके बाद फिल्म राजा है, जिसमें उन्होंने पवन सिंह के साथ काम किया है. उसमें वह उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं. वह आगे बताती हैं कि अभी दो और फिल्मों की शूटिंग चल रही है, इनमें एक साथ निभाना साथिया है और दूसरी आए हम बराती बरात लेकर है. अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए वह कहती हैं कि मैं क्लास फोर में पढ़ रही हूं. मैं पढ़ने में बहुत अच्छी हूं. पढ़ाई और शूटिंग को बहुत अच्छे से मैनेज करती हूं.

Last Updated : Feb 7, 2019, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details