उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः स्प्रिंकलर योजना में हुए घोटाले के खुलासे से हड़कंप, जांच टीम गठित - कम पानी में सिंचाई करने की स्प्रिंकल योजना

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कम पानी में सिंचाई करने की स्प्रिंकलर योजना में भारी पैमाने पर धांधली होने का मामला सामने आया है. धांधली की खबर ईटीवी में दिखाए जाने के बाद लाभार्थियों के घर रातों-रात स्प्रिंकलर का सामान गिरने लगा और जांच के लिए डीएम ने एक टीम भी बना दी.

रातों रात पहुंचा स्प्रिंकल का सामान

By

Published : Aug 29, 2019, 12:54 PM IST

जौनपुरः कृषि विभाग की कम पानी में सिंचाई करने की स्प्रिंकलर योजना में भारी पैमाने पर धांधली की शिकायत सामने आई है. जिले में एक करोड़ दस लाख रुपये की योजना का लाभ 289 किसानों को दिया गया. वही योजना का लाभ पाएं लाभार्थियों के खाते में पैसा जरूर आया, लेकिन उन्हें योजना का सामान तक नहीं मिला. मामला जब ईटीवी में प्रकाशित हुआ तो डीएम के आदेश पर जांच टीम बना दी गई. वहीं लाभार्थियों के घर पर रातों-रात स्प्रिंकलर का सामान भी गिरने लगा.

ईटीवी ने दिखाया स्प्रिंकल योजना में हो रही धांधली का सच

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: खेतों में फसलों को तबाह कर रहे आवारा गोवंश, हाथ पर हाथ धरे बैठा प्रशासन

रातों रात पहुंचा स्प्रिंकलर का सामान
जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित कम पानी में सिंचाई के लिए बनाई गई स्प्रिंकलर योजना में भारी पैमाने पर धांधली की शिकायत हुई है. एक करोड़ दस लाख रुपये की योजना का लाभ 289 किसानों को जिले में दिया गया हैं. वहीं इस योजना में किसानों के खाते में योजना का पैसा तो जरूर आया लेकिन लाभ किसी और ने लिया.

ईटीवी भारत में धांधली की बात सामने के बाद योजना के लाभार्थियों के घर रातों-रात स्प्रिंकलर का सामान पहुंचा दिया गया. वहीं डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने इस मामले में एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच टीम भी बनाई.

सूचना मिली थी की स्प्रिंकलर योजना में कुछ गड़बड़ी हुई है. गड़बड़ी के चलते सभी एसडीएम और डीएम की मीटिंग बुलाई गई. जांच टीम बनाई गई है और रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अरविंद मल्लप्पा बंगारी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details