उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में एक घंटे तक चला जांच अभियान - सीओ सिटी जितेंद दुबे

वाराणसी से जयपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन (marudhar express train) में जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि इस ट्रेन के अंदर कुछ आपत्तिजनक सामान है, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी.

etv bharat
मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में एक घंटे तक चला जांच अभियान

By

Published : Jul 6, 2022, 10:28 PM IST

जौनपुर:वाराणसी से जयपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि इस ट्रेन के अंदर कुछ आपत्तिजनक सामान है, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गयी. बाद में रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुलिस ने बुधवार को बोगियों की तलाशी ली. इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम के सदस्य भी थे. करीब 1 घंटे तक चली तलाशी अभियान के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ेंः500 करोड़ रुपये की लागत से खोला जायेगा पीडियाट्रिक एडवांस सेंटर, जानिये क्या मिलेगी सुविधा

पुलिस को सूचना मिली थी कि उस ट्रेन में कुछ आपत्तिजनक सामग्री रखी गयी है. इस सूचना के बाद जिले के भंडारी स्टेशन पर मरुधर ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोका गया. इस मामले में सीओ सिटी जितेंद दुबे ने बताया कि इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि मरुधर ट्रेन को लेकर जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रोक कर जांच की गई. तालाशी लेने के बाद ट्रेन में आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details