जौनपुर :जनपद में छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. जौनपुर के मछलीशहर और जौनपुर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार तेजी से हो रहा है. यहां बीजेपा नेता संगीत सोम जौनपुर के सांसद और प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा की बुर्के में आतंकवाद पनप रहा है जिसे बैन किया जाना चाहिए.
बुर्के पर बैन को लेकर संगीत सोम ने कही ये बड़ी बात - आतंकवाद
जिले में छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी नेता संगीत सोम ने ईटीवी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा हिंदुस्तान में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई रहते हैं. ये सर्वधर्म राष्ट्र है. राष्ट्र को जब किसी भी चीज से खतरा हो तो उस पर तुष्टीकरण और राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
संगीत सोम.
ईटीवी भारत से संगीत सोम की बातचीत
- श्रीलंका में विस्फोट बुर्के में किया गया. फर्जी वोट बुर्के में किये जा रहे हैं. आतंकवादी घटनाएं बुर्के में हो रहे हैं तो क्यों न इस बुर्के पर पाबंदी लगा दिया जाए.
- राष्ट्र को जब किसी भी चीज से खतरा हो तो उस पर तुष्टीकरण और राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
- भारत सर्वधर्म देश है, लेकिन इससे पहले राष्ट्र है. हमें राष्ट्र की सुरक्षा पर सबसे पहले बात करनी चाहिए.
- इसको लेकर पूरे देश का समर्थन है और पूरे देश का हिंदू समर्थन कर रहा है.
- जावेद अख्तर द्वारा घूंघट पर भी बैन के सवाल पर कहा कि वह तो टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग के साथ है.
- वह कन्हैया कुमार जैसे देश को बांटने वाले लोगों के साथ प्रचार करने का काम कर रहे हैं. उनकी बात छोड़िए.