उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी बोले- 20 साल से लुट रही मल्हनी... बस अब और नहीं

उत्तर प्रदेश में 3 नवंबर को सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान किया जाना है. जिसके तहत जनपद जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा. मल्हनी सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में जीत के तमाम दावे किए. साथ ही कहा कि जितना विकास 50 सालों में नहीं हुआ है वह अपने एक साल के कार्यकाल में करेंगे.

विधानसभा उपचुनाव
विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Oct 29, 2020, 4:54 PM IST

जौनपुर:उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान किया जाना है. इसके तहत जनपद जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा. भाजपा ने मल्हनी विधानसभा सीट से मनोज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बातचीत के दौरान मनोज सिंह ने बताया कि वह जनता के बीच अपने मुद्दे एवं मल्हनी की समस्याओं को दूर करने की बातें लेकर जा रहे हैं. मनोज सिंह ने कहा कि जितना विकास 50 सालों में नहीं हुआ है वह अपने एक साल के कार्यकाल में करेंगे.

जिले के मल्हनी विधानसभा चुनाव में 16 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है. इसमें बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिंह भी शामिल हैं. मनोज सिंह ने अपनी लड़ाई समाजवादी पार्टी के लकी यादव से बताई एवं पूर्व सांसद पारसनाथ यादव को चोर-चोर मौसेरे भाई तक कह डाला. मनोज सिंह ने कहा कि इन दोनों ने सिर्फ मल्हनी विधानसभा को लूटने का काम किया है. कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.

विधानसभा उपचुनाव

विकास का एजेंडा लेकर जनता के बीच जा रहा हूं
मनोज सिन्हा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मल्हनी विधानसभा की सबसे बड़ी चुनौती विकास है. पिछले 20 सालों में 10 साल निर्दल, 10 साल सपा के पारसनाथ यादव का कार्यकाल रहा. यह दोनों मेरे जनपद के सबसे बड़े चोर हैं. दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई हैं. अब मल्हनी में दोनों धाराएं बंद हो चुकी हैं. तीसरी धारा बीजेपी की निकल रही है. भारतीय जनता पार्टी यहां विकास के नाम पर भारी मतों से जीतने जा रही है.

मल्हनी विधानसभा की सड़कें बनीं समस्या
भाजपा के प्रत्याशी मनोज सिंह ने कहा कि मल्हनी में टूटी सड़क की समस्या है. मल्हनी विधानसभा की जो सड़कें गांव, शहर और जिलों को कनेक्ट करती हैं, उन्हें 6 महीने के अंदर 30 जून तक बनाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए जो जमीनी स्तर पर सरकार काम कर रही है. उसका भी लाभ उनको मिलेगा. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार पिछड़े एवं अति पिछड़ों के लिए काफी कार्य किया है.

जातिगत समीकरण ध्वस्त होंगे
मनोज सिंह ने बताया कि मल्हनी विधानसभा में जातिगत समीकरण इस बार ध्वस्त होने जा रहे हैं. ब्राह्मण-क्षत्रिय मिलाकर एक लाख वोट है जो भाजपा को दे रहा है, वैश्य समाज का वोट सवा दो लाख भाजपा को पड़ रहा है जिससे भाजपा की जीत होगी.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर निशाना साधा
पूर्व सांसद एवं रारी विधानसभा (मल्हनी) के दो बार के विधायक धनंजय सिंह पर निशाना साधते हुए मनोज सिंह ने कहा कि उनकी जमीन घसक गई है. 2 से 5 हजार तक सिमट जाएंगे. वे पिछली बार डॉक्टर निषाद की पार्टी से खड़े थे. डॉक्टर निषाद अब कमल के साथ हैं. इसके साथ भी अन्य पिछड़े भी कमल के साथ हैं. इस बार गुंडागर्दी भी नहीं कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details