जौनपुर:उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान किया जाना है. इसके तहत जनपद जौनपुर के मल्हनी विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा. भाजपा ने मल्हनी विधानसभा सीट से मनोज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बातचीत के दौरान मनोज सिंह ने बताया कि वह जनता के बीच अपने मुद्दे एवं मल्हनी की समस्याओं को दूर करने की बातें लेकर जा रहे हैं. मनोज सिंह ने कहा कि जितना विकास 50 सालों में नहीं हुआ है वह अपने एक साल के कार्यकाल में करेंगे.
जिले के मल्हनी विधानसभा चुनाव में 16 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है. इसमें बीजेपी के प्रत्याशी मनोज सिंह भी शामिल हैं. मनोज सिंह ने अपनी लड़ाई समाजवादी पार्टी के लकी यादव से बताई एवं पूर्व सांसद पारसनाथ यादव को चोर-चोर मौसेरे भाई तक कह डाला. मनोज सिंह ने कहा कि इन दोनों ने सिर्फ मल्हनी विधानसभा को लूटने का काम किया है. कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.
विकास का एजेंडा लेकर जनता के बीच जा रहा हूं
मनोज सिन्हा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मल्हनी विधानसभा की सबसे बड़ी चुनौती विकास है. पिछले 20 सालों में 10 साल निर्दल, 10 साल सपा के पारसनाथ यादव का कार्यकाल रहा. यह दोनों मेरे जनपद के सबसे बड़े चोर हैं. दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई हैं. अब मल्हनी में दोनों धाराएं बंद हो चुकी हैं. तीसरी धारा बीजेपी की निकल रही है. भारतीय जनता पार्टी यहां विकास के नाम पर भारी मतों से जीतने जा रही है.