उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने अर्धनग्न करके पीटा - विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने पीटा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बच्चा चोरी के शक में कुछ दबंगों ने एक विक्षिप्त महिला की पिटाई कर दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है.

विक्षिप्त महिला की पिटाई.

By

Published : Aug 27, 2019, 11:15 PM IST

जौनपुरः जनपद में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला भीड़ की शिकार बनी. महिला पर ग्रामीणों ने बच्चा चोर, मुंह कटवा का आरोप लगाकर अर्धनग्न करके मारा पीटा. हद तो तब हो गई जब पूरे घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कर रही है.

घटना की जानकारी देते ग्राम प्रधान.

इसे भी पढ़ें-आधी रात में दंपति का रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा, बच्चा न होने पर घर से निकालने का आरोप

अफवाह में भूले इंसानियत-

  • मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है.
  • जहां गांव के कुछ दबंगों ने एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोरी के आरोप में मार-पीटा.
  • इतना ही नहीं महिला की पिटाई का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • बताया जा रहा है कि महिला भटक कर दूसरे गां पहुंच गई थी.
  • जिसे गांव के लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details