जौनपुर:जिला जेल में 320 कैदियों की क्षमता है, जबकि जेल में इन दिनों क्षमता से चार गुना कैदी बंद हैं. जेल में 320 के सापेक्ष 1350 कैदी बंद हैं. जेल की व्यवस्था बहुत ही खराब हालत में है. जेल में कुल सात बैरक हैं. इन बैरकों में कुछ छोटी तो कुछ बड़ी हैं.
जिला जेल में हैं क्षमता से अधिक कैदी. इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: मोबाइल की सूचना पर जिला जेल में पड़ा छापा, बैरक से बर्तन और चाकू बरामद
जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
- जौनपुर जिला जेल में इन दिनों बंदियों की संख्या क्षमता से चार गुना हो गई है.
- जेल अंग्रेजों के जमाने की बनी हुई है और इस जिला जेल में 12 बैरकें हैं.
- अधिकतर बैरकों में अधिकतम 30 बंदियों की रहने की व्यवस्था है.
- बंदियों की संख्या ज्यादा होने के चलते बैरकों में 100 से ज्यादा बंदी हैं.
- जिसके कारण बंदियों को अब बैरकों में सोने की जगह भी नहीं बची है.
- जर्जर बैरकों पर प्रशासन और जेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.
- स्थिति में रहन-सहन के खराब हालात के चलते बंदी बीमार भी हो रहे हैं.
नए जिला जेल बनाने के लिए जमीन खोजने का प्रयास किया जा रहा है. जमीन मिलते ही नए जेल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
-अरविंद मल्लप्पा बंगारी , जिलाधिकारी