जौनपुरः जिले के मछलीशहर तहसील क्षेत्र के पंवारा गांव में रविवार सुबह जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. विवाद के दौरान घायल महिला की मौत हो गई. पंवारा गाँव में गौरीशंकर व भारत कुमार के बीच जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. विगत दिसंबर महीने में उपजिलाधिकारी मछलीशहर के आदेश पर जमीन की पैमाइश भी की गई थी.
मारपीट के दौरान घायल महिला ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के पंवारा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वृद्ध महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
रविवार सुबह विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा किये जा रहे कब्जे का विरोध करने गई गौरीशंकर के पक्ष की महिला मीना देवी 65 वर्ष का गला दबाते हुए धक्का दे दिया. धक्का देने के कारण महिला को गंभीर चोट लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल महिला को सतहरिया सीएचसी भेजा. यहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
पंवारा थाना प्रभारी एस.एस पंकज ने बताया कि जमीन पर कब्जे के दौरान हुए विवाद में लगे धक्के की चोट से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने गौरीशंकर की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.