जौनपुर: जिले में आज सरकार द्वारा प्रायोजित गावी संस्था ने 'सफल शुरुआत' कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में जनपद के जिलाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य के अधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को भी सफाई और टीकाकरण की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम के द्वारा संस्था के सदस्य गांव-गांव जाकर बच्चों को खाने से पहले साबुन से हाथ धोने और टीकाकरण के मायने समझाएंगे.
जौनपुर: स्वच्छता और टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के लिए हुई 'सफल शुरुआत' - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सफल शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संस्था का उद्देश्य है कि स्वच्छता का प्रचार-प्रसार और सही समय पर टीकाकरण के मायने समझाने से बच्चे बीमारियों से दूर होंगे.
स्वच्छता और टीकाकरण की दी जानकारी.
स्वच्छता और टीकाकरण की दी जानकारी
- जिले में आज गावी संस्था ने सफल शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन किया.
- इस संस्था को केंद्र सरकार के द्वारा नामित किया गया है.
- यह संस्था गांव में बच्चों को खाने से पहले साबुन से हाथ धोने के साथ टीकाकरण के मायने भी समझाएंगी.
- इस संस्था का उद्देश्य है कि स्वच्छता का प्रचार-प्रसार और सही समय पर टीकाकरण के मायने समझाने से बच्चे बीमारियों से दूर होंगे.
- इससे जनपद में बच्चों का मृत्यु दर भी घटेगा.