उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाक सेवा पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, चीन के लिए आर्टिकल्स पार्सल बुकिंग पर लगाई रोक - corona virus

जौनपुर जिले में प्रधान डाकघर के निदेशालय ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि चीन जाने वाले आर्टिकल एवं पार्सल पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया जाए.

etv bharat
भारतीय डाक पर पड़ा कोरोना वायरस का असर.

By

Published : Mar 4, 2020, 3:06 PM IST

जौनपुर: चीन में फैले कोरोना वायरस का असर भारतीय बाजारों के बाद अब भारतीय डाक विभाग में भी देखने को मिला है. जिले के प्रधान डाकघर में निदेशालय से एक लेटर मिला, जिसमें चीन जाने वाले आर्टिकल एवं पार्सल पर अगले आदेश तक रोक लगाने के लिए कहा गया. बताया जा रहा है की वायरस से बचने के लिए डाक विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है.

भारतीय डाक पर पड़ा कोरोना वायरस का असर.
साथ ही बताया गया कि परिवहन कंपनियों द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को ले जाने में असमर्थ जताई जा रही है. चीन से आया डाक पोस्टकार्ड को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही रोक लिया जा रहा है, जिसको देखते हुए भारतीय डाक निदेशालय ने एहतियातन फैसला लिया है कि भारतीय डाक द्वारा चीन में अगले आदेश तक आर्टिकल एवं पार्सल पर रोक लगा दी जाए.

चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का आर्टिकल एवं पार्सल आदि सामनों की बुकिंग करने पर भारतीय डाक निदेशालय से एक लेटर प्राप्त हुआ है, जिसके तहत हम लोगों ने अगले आदेश तक बुकिंग पर रोक लगा दी है.
-राम निवास कुमार, अधीक्षक, मुख्य डाक घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details