जौनपुर: चीन में फैले कोरोना वायरस का असर भारतीय बाजारों के बाद अब भारतीय डाक विभाग में भी देखने को मिला है. जिले के प्रधान डाकघर में निदेशालय से एक लेटर मिला, जिसमें चीन जाने वाले आर्टिकल एवं पार्सल पर अगले आदेश तक रोक लगाने के लिए कहा गया. बताया जा रहा है की वायरस से बचने के लिए डाक विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है.
डाक सेवा पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, चीन के लिए आर्टिकल्स पार्सल बुकिंग पर लगाई रोक - corona virus
जौनपुर जिले में प्रधान डाकघर के निदेशालय ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि चीन जाने वाले आर्टिकल एवं पार्सल पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया जाए.
भारतीय डाक पर पड़ा कोरोना वायरस का असर.
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का आर्टिकल एवं पार्सल आदि सामनों की बुकिंग करने पर भारतीय डाक निदेशालय से एक लेटर प्राप्त हुआ है, जिसके तहत हम लोगों ने अगले आदेश तक बुकिंग पर रोक लगा दी है.
-राम निवास कुमार, अधीक्षक, मुख्य डाक घर