उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा - जौनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बढ़ते प्रदूषण के चलते मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत इजाफा हुआ है. प्रदूषण से ज्यादातर लोगों को खांसी, सांस फूलने और एलर्जी जैसी समस्याएं आ रही हैं.

प्रदूषण से मरीजों की संख्या में इजाफा.

By

Published : Nov 5, 2019, 11:35 AM IST

जौनपुर:जिले में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज चेस्ट विभाग में बढ़े हैं. प्रदूषण की बीमारियों के चलते 20 परसेंट मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

प्रदूषण से मरीजों की संख्या में इजाफा.

लगातार बढ़ रही संक्रामक बीमारियां
प्रदूषण से ज्यादातर लोगों को खांसी, सांस फूलने और एलर्जी जैसी शिकायतें आ रही हैं. वही लोगों के आंखों में जलन जैसी भी समस्या तेजी से फैल रही है. चिकित्सकों ने ऐसे मरीजों को मास्क लगाकर चलने और आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लोगों के बीच संक्रामक बीमारियां भी लगातार बढ़ती जा रही हैं.

मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत इजाफा
प्रदूषण की वजह शरीर में गंभीर बीमारी हो जाती है. जौनपुर के वातावरण में दिनभर इस समय धुंध छाई रहती है, जिसके कारण प्रदूषण की वजह से संक्रामक बीमारियों के मरीजों की संख्या में 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है.

जिला अस्पताल में इलाज कराने आई अनीता मिश्रा ने बताया कि उनको सांस फूलने की बीमारी है. दीपावली के बाद से बढ़ते प्रदूषण की वजह से उनकी समस्या और बढ़ गई है.

जिला अस्पताल में चेस्ट विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीएस यादव ने बताया कि दीपावली के बाद से प्रदूषण की समस्या बढ़ी है. सांस फूलने, छींक आने और अस्थमा के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. ऐसे मौसम में लोगों को मास्क लगाकर चलना चाहिए और कम से कम घर से बाहर निकलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details