जौनपुर: जनपद में बारिश के कहर के बाद अब डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और जनपद में मरीजों की संख्या 39 हो गई है, लेकिन इसके बावजूद जिला अस्पताल में डेंगू के वार्ड पर ताला लटका हुआ है.
जौनपुर: जनपद में डेंगू की मार, मरीजों की संख्या 39 पार - jaunpur latest news
जौनपुर जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या 39 हो गई है. वहीं जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में ताला लटका हुआ है, लेकिन जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेंगू की स्थिति को नियंत्रण में बता रहे हैं.
वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेंगू की स्थिति को नियंत्रण में बता रहे हैं. डेंगू के प्रकोप से बचने और इसे रोकने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है. हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि इसमें ज्यादातर मरीज दूसरे शहरों से हैं.
जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या 39 हुई है, जबकि इसमें ज्यादातर मरीज बाहर रह रहे हैं. जनपद से केवल 12 डेंगू के मरीज आये हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. जहां पर भी हमें रिपोर्ट मिलती है, हमलोग तुरंत इन पर कार्रवाई करते हैं.
- डॉ रामजी पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जौनपुर