उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में खुद वेंटिलेटर पर है जिला अस्पताल

जनपद के जिला चिकित्सालय में आधुनिक सुविधाओं का अभाव है, जिसके चलते मरीजों को अच्छी सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. वहीं इससे अनजान बना हुआ प्रशासन बिना कोई सुध लिए मूकदर्शक बना बैठा है.

By

Published : May 29, 2019, 10:03 PM IST

बिना वेंटिलेटर के चल रहा है जिला अस्पताल

जौनपुर: जनपद का शहीद उमानाथ जिला चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं के अभाव में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं नहीं दे पा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में काफी समय से वेंटिलेटर मशीनों की मांग की जा रही है. इसके लिये कई बार प्रशासन को पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक मशीनें नहीं मिल पाई हैं. वहीं जिला अस्पताल में अभी तक आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में गंभीर मरीजों को रेफर करने के अलावा कोई उपाय नहीं बचता है.

बिना वेंटिलेटर के चल रहा है जिला अस्पताल

आधुनिक सुविधाओं के अभाव में हो रहा मरीजों का इलाज

  • बिना वेंटिलेटर के कई सालों से जिला अस्पताल में चल रहा मरीजों का इलाज.
  • जिला अस्पताल में आज तक आईसीयू की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है.
  • ऐसे में गंभीर मरीजों को यहां से रेफर करने के अलावा और कोई तरीका नहीं रह जाता है.
  • यहां जिले के कोने-कोने से मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में मरीजों को केवल सामान्य उपचार ही मिल पाता है.
  • प्रशासन को कई बार पत्र लिखे जाने के बावजूद अभी तक मशीनें नहीं मिल पाई हैं.

आधुनिक सुविधाओं का अस्पताल में होना जरुरी है. इसके लिये प्रशासन को कई बार पत्र भी लिखा जा चुका है, लेकिन मशीनों के साथ-साथ मैन पावर का होना भी जरुरी है.

- डॉ एस के पांडेय, अधीक्षक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details