उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: छठ पूजा में ड्यूटी पर जा रहे दारोगा की रोड एक्सीडेंट में मौत - jaunpur updates news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में छठ पूजा में ड्यूटी पर जाते समय दारोगा की बाइक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायल दारोगा को आनन-फानन में लोगों ने जिला अस्पताल लेकर आया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

छठ पूजा में ड्यूटी पर जा रहे दरोगा की रोड एक्सीडेंट में मौत.

By

Published : Nov 2, 2019, 8:40 PM IST

जौनपुर: पवारा थाना पर तैनात दारोगा मोहम्मद शाहबखान को छठ पूजा पर सुजानगंज में ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पर जाते समय दारापुर एरिया में अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दारोगा की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दारोगा गंभीर रूप से चोटिल हो गए. सूचना मिलने पर आनन-फानन में लोगों ने जिला अस्पताल लेकर आया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत दारोगा बलिया जिला के छपरा क्षेत्र चिरौंजवी एरिया के रहने वाले थे.

छठ पूजा में ड्यूटी पर जा रहे दरोगा की रोड एक्सीडेंट में मौत.

जाने पूरा मामला

  • मामला जिले केपवारा थाना क्षेत्र का है.
  • यहां तैनात दारोगा मोहम्मद शाहबखान को छठ पूजा पर सुजानगंज में ड्यूटी लगाया गया था.
  • साहबखान ड्यूटी पर जाते समय ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
  • मृत दारोगा बलिया जिला के छपरा क्षेत्र चिरौंजवी एरिया के रहने वाले थे.

इसे भी पढ़ें:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

पवारा थाना में तैनात दारोगा मो. साहबखान की छठ पूजा के तहत सुजानगंज में ड्यूटी लगाइ गई थी. साहबखान ड्यूटी पर जाते समय ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना में प्रथम दृष्टया ट्रक वाले की गलती सामने आ रही है. पुलिस ने ड्राइवर एवं ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
-विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details