जौनपुर: पवारा थाना पर तैनात दारोगा मोहम्मद शाहबखान को छठ पूजा पर सुजानगंज में ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पर जाते समय दारापुर एरिया में अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दारोगा की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दारोगा गंभीर रूप से चोटिल हो गए. सूचना मिलने पर आनन-फानन में लोगों ने जिला अस्पताल लेकर आया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत दारोगा बलिया जिला के छपरा क्षेत्र चिरौंजवी एरिया के रहने वाले थे.
जाने पूरा मामला
- मामला जिले केपवारा थाना क्षेत्र का है.
- यहां तैनात दारोगा मोहम्मद शाहबखान को छठ पूजा पर सुजानगंज में ड्यूटी लगाया गया था.
- साहबखान ड्यूटी पर जाते समय ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
- मृत दारोगा बलिया जिला के छपरा क्षेत्र चिरौंजवी एरिया के रहने वाले थे.