जौनपुर:छठ पूजा का त्योहार पूर्वांचल में विशेष महत्व रखता है. जिले में छठ पूजा के लिए जहां बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है तो वहीं छठ पूजा के लिए गोमती के घाटों पर अब वेदियां बनाई जाने लगी हैं. गुरुवार को गोमती के घाटों पर महिलाएं पूजा के लिए वेदियां बना रही थी, लेकिन घाटों पर गंदगी देख उन्हें गहरी निराशा हुई.
गंदे पड़े हैं गोमती के घाट. सरकार के आदेश के बावजूद भी छठ पूजा के लिए घाटों और तालाबों की सफाई का काम नहीं किया गया है. सूर्य उपासना के इस त्योहार में हजारों की संख्या में महिलाएं गोमती के दोनों तरफ घाटों पर वेदियां बनाकर डूबते हुए सूर्य और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.
यह घाट काफी दिनों से गंदे पड़े हुए हैं. वहीं मूर्ति विसर्जन की गंदगी भी बिखरी हुई है. लोगों ने खुद वेदियों के आसपास बिखरी भी गंदगी को साफ किया फिर वेदियां बनाई. गोमती के घाट पर वेदी बनाने पहुंचीं संजू सिंह ने बताया कि अभी गंदगी बिखरी हुई है. घाट गंदे पड़े हुए हैं. ऐसे में पूजा सिर पर आ गई है, लेकिन प्रशासन ने कोई सफाई नहीं कराई है.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: 'शोभन योग' में छठ पूजा का शुभारंभ तो 'अमृत योग' में होगा समापन
गोमती के घाट पर अभी भी गंदगी पड़ी हुई है. ऐसे में अब केवल 24 घंटे ही पूजा के लिए बचे हुए हैं. इस गंदगी के बीच कैसे पूजा करेंगे.
-शारधा देवी, श्रद्धालु