उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: मामूली विवाद में किशोर की गला रेत कर हत्या - जौनपुर समाचार

जिले के अलापुर गांव में आज सुबह एक किशोर का शव बरामद हुआ, जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

जौनपुर में मामूली विवाद में किशोर की गला रेत कर हत्या.

By

Published : Jun 9, 2019, 11:23 PM IST

जौनपुर: जिले में मामूली विवाद के चलते किशोर की हत्या की घटना सामने आई है. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के अलापुर गांव का है, जहां रविवार सुबह खेत में एक किशोर की लाश बरामद हुई, जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, और पिता के तहरीर पर पुलिस ने किशोर के आरोपी चाचा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

जौनपुर में मामूली विवाद में किशोर की गला रेत कर हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • मीरगंज थाना क्षेत्र में किशोर की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई.
  • हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया गया.
  • जानकारी के मुताबिक कल शाम को किशोर का चाचा शराब के नशे में घर के सामने गाली गलौज कर रहा था.
  • जिस पर मृतक द्वारा चाचा को वहां से चले जाने की बात कही गई.
  • जाते समय अभियुक्त ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
  • जिसके बाद रविवार को किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गई, जिसकी लाश खेत में बरामद हुई.

हम लोगों को सूचना मिली कि मछली शहर थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में एक बच्चे की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई, जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी, और पिता की तहरीर पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

- संजय राय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details