जौनपुरः जिले की पुलिस ने आपरेशन पाताल के तहत अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारकर 20 तमंचे, तीन देशी रिवाल्वर और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने खुलासा किया कि खुटहन थाना क्षेत्र के सेवई नाला के पास एक निर्माणाधीन कमरे में तमंचा फैक्ट्री में छापा मारकर यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने मौके से प्रवीण पाण्डेय पुत्र प्रमोद पाण्डेय निवासी ग्राम बाधगांव, निशान्त सिंह पुत्र सत्येन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम परियावा, विवेक सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह ग्राम बाधगांव, शिवम सिंह पुत्र पंचम सिंह ग्राम बाधगांव को गिरफ्तार किया. इन्होंने छह मई की लूट की घटना को भी कबूला है. इस लूट से संबंधित 32,000 रुपये भी बरामद किए गए हैं.