जौनपुर: कोरोना से पुलिसकर्मी इन दिनों काफी ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. इसके चलते अब आवश्यक सेवा में लगे हुए पुलिसकर्मियों को बचाना पुलिस अधिकारियों के लिए भी मुश्किल हो रहा है. जिले में ही बीते एक सप्ताह के भीतर करीब दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं थानों में आने वाले फरियादियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाए रखने पर भी विशेष निर्देश दिए गये हैं.
इसी क्रम में आज वाराणसी रेंज के आईजी विजय सिंह मीणा जौनपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पवारा थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाने में उन्हें कई सारी कमियां भी दिखाई दीं. आईजी ने हेल्प डेस्क पर तैनात महिलाकर्मी को कई हिदायत भी दी. हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर रखने के साथ कई सारे सुझाव भी दिए.
पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने की पहल
जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. इसके चलते अब पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जनपद में करीब 24 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं जिला जेल में भी दो कैदियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. ऐसे में अब थाने में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कई सारे निर्देश दिए गए हैं. थाने में कोरोना हेल्प डेस्क और निर्देशों के पालन के क्रम में वाराणसी रेंज के आईजी विजय सिंह मीणा शनिवार को जौनपुर पहुंचे.
आईजी विजय सिंह मीणा का औचक निरीक्षण
उन्होंने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से थानों की स्थिति और उसमें बरती जा रही सावधानियों की जानकारी ली. इसके बाद पवारा थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे थाना परिसर को घूम कर देखा और कमियां मिलने पर पुलिसकर्मियों और थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिए. हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को भी कई निर्देश दिए और इनका कड़ाई से पालन करने को कहा.