जौनपुर:वाराणसी जोन के आईजी विजय सिंह मीणा एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कई थानों सहित जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही जन सुनवाई एवं जन प्रतिनिधियों से मिलकर कानून व्यवस्था पर चर्चा की. एक घण्टे तक चली छापेमारी के बाद दो जगह बैरकों में आलू एवं सब्जी बरामद हुई, जिसके जांच के आदेश दिए गए हैं.
जौनपुर: वाराणसी जोन के IG विजय मीणा सिंह ने जिला जेल का किया निरीक्षण - जौनपुर जिला जेल का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार को वाराणसी जोन के आईजी विजय मीणा सिंह ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बैरकों में कई खामियां मिली. जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं.
आईजी वाराणसी जोन विजय सिंह मीणा ने पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छबि के साथ जिला जेल में छापेमारी की, जहां पर उन्हें दो बैरकों में खामियां देखने को मिली. आईजी ने छापेमारी के दौरान ही जेल में बने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर बंदियों से भी बातचीत की. साथ ही आईजी ने कैदियों से जेल की समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की.
जेल में ओवर क्राउडेड संख्या है, जिसके संदर्भ में मैंने एक सूची बनाने का निर्देश दिया है, जिनकी बेल हो गई है उनके जमानतगीर नहीं मिल रहे हैं. उसको हम लोग देख रहे हैं कि किस तरह से संख्या कम की जाए. कुछ शिकायतें मिली हैं, उसकी जांच करके जो दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.
-विजय सिंह मीणा, आईजी वाराणसी जोन