उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुए में दांव पर लगाई पत्नी की अस्मत, हारने के बाद दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म - जौनपुर में जुए में अपनी पत्नी को हारा पति

यूपी के जौनपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जफराबाद थाना में एक महिला ने अपने पति समेत दो अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति जुएं में उसे दांव पर लगाकर हार गया, जिसके बाद उसके दोस्तों में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Aug 2, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 4:33 PM IST

जौनपुर:महाभारत में पांडव जुए में द्रौपदी को हार गए थे, लेकिन अब कलयुग में भी ऐसे ही घटनाएं देखने को मिल रही हैं. जिले में जुए में पत्नी को हारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति और दो अन्य के खिलाफ गैंगरेप जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

जुए में पति ने अपनी पत्नी को लगाया दांव पर.

यह है पूरा मामला-

  • मामला जफराबाद थाना क्षेत्र का है.
  • एक महिला ने अपने पति और दो अन्य लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
  • महिला का आरोप है कि उसका पति जुए में उसे दांव पर लगाकर हार गया.
  • जुए में हारने के बाद महिला के साथ उसके पति के दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
  • इस घटना के बाद महिला अपने मायके चली गई.
  • कुछ दिन बाद महिला का पति अशोक उससे माफी मांगते हुए अपने साथ गाड़ी में घर ले आया
  • महिला के पति के दोस्त अनिल और उसके साथी ने रास्ते में महिला के साथ गैंगरेप किया.
  • पुलिस ने उसका मामला दर्ज नहीं किया.
  • महिला को मजूबर होकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी.
  • अब कोर्ट के आदेश पर थाना जफराबाद में तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • पूरा मामला 12 दिसंबर 2018 का है.
  • पीड़िता ने मुकदमे में अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति जुए और शराब का आदी था.
Last Updated : Aug 2, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details