उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी होने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, केस दर्ज

जौनपुर में कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सऊदी अरब से फोन पर तलाक दे दिया. पुलिस ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

तीन तलाक का मामला.
तीन तलाक का मामला.

By

Published : Jan 26, 2021, 9:29 PM IST

जौनपुर:जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने और बेटी पैदा होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सऊदी अरब से फोन पर तलाक दे दिया. पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देश पर पुलिस ने पति और ससुराल वालों समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जुलाई 2016 में हुआ था निकाह

शहर के सिपाह मोहल्ला में रहने वाली रुकैया बानो ने एसपी जौनपुर को प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 31 जुलाई 2016 को उसका निकाह केराकत के महताब आलम से हुआ था. शादी में उपहार भी दिए गए थे. इसके बाद भी पति और ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरी न करने पर उसे प्रताड़ित भी किया जाता था. इसी बीच पति सऊदी अरब चला गया. बेटी पैदा होने के बाद ससुराल वालों का उत्पीड़न बढ़ गया.

पति ने फोन पर की अभद्रता

रुकैया ने आरोप लगाया कि 26 दिसंबर 2020 को दोपहर में पति महताब ने फोन पर उसे गालियां देते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं की तो अब वह दूसरी शादी करेगा. मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर फोन पर तीन तलाक दे दिया. ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और सिपाह चौराहे पर छोड़कर भाग गए. इस संदर्भ में जौनपुर कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्र ने बताया कि एसपी के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details