जौनपुर: बदलापुर थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के भलुआही गेट संख्या 23 CK चटकी रेलवे ट्रैक की वजह से आज बड़ा हादसा टल गया. इस ट्रैक के टूटने की सूचना स्टेशन इंचार्ज को सुबह ही मिल गयी थी फिर भी इस टूटी हुई पटरी से आज हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी. हालांकि ट्रेन के गुजरने से कोई हादसा नहीं हुआ. इस ट्रेन के गुजरने के बाद रेल पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया और टूटी हुई पटरी को अलग करके नई पटरी लगाई गई.
वाराणसी लखनऊ-सुल्तानपुर रेल मार्ग पर बदलापुर रेलवे स्टेशन के भलुआही गेट के निकट आज टूटी हुई पटरी की सूचना मिली. सूचना के बाद भी रेलवे की तरफ से लापरवाही बरती गई. गेटमैन ने इसकी सूचना सुबह ही स्टेशन अधीक्षक को दे दी थी, जिसके चलते ट्रेनों को धीमी गति से निकाला जा रहा था.