जौनपुर:जिले के सीटी कोतवाली क्षेत्र स्थित सरायपोख्ता चौकी इलाके में शनिवार देर शाम होम्योपैथ की डिस्पेंसरी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. इसमें दबकर डॉक्टर सहित चार मरीज घायल हो गए. इसमें एक किशोर भी शामिल है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ, जब डॉक्टर रोज की तरह मरीज देख रहे थे.
हादसे के बाद जमा हुई भीड़:डॉक्टर मुख्तार नईगंज के रहने वाले हैं. और सरायपोख्ता चौकी इलाके में तीस साल से डिस्पेंसरी चला रहे हैं. शनिवार देर शाम डिस्पेंसरी में वह मरीज देख रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद आसपास के लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. घायल लोगों को बाहर निकाला गया. डॉक्टर मुख्तार के बेटे शमसाद ने बताया कि उसके पिता इस हादसे में घायल हुए हैं. उनका इलाज पॉलिटेक्निक चौराहे के पास एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.