जौनपुर: प्रदेश सरकार के फैसले की वजह से होमगार्डों को काफी बड़ा झटका लगा है. पहले जहां होमगार्डों को विभिन्न माध्यमों से 25 दिन की ड्यूटी मिलती थी, लेकिन अब उन्हें 15 दिन की ही ड्यूटी मिलेगी. ऐसे में 10 दिन के मानदेय के हिसाब से उन्हें लगभग 7 हजार रुपये के महीने का नुकसान होगा. जौनपुर जनपद में 1900 होमगार्ड पुलिस से लेकर विभिन्न कार्यालयों से संबद्ध थे, जिनमें से एक हजार होमगार्ड प्रभावित हुए है. इनमें से कई ऐसे होमगार्ड हैं जिनकी पत्नी, मां और बच्चे गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उनका इलाज भी इसी नौकरी से किसी तरह चलता था, लेकिन अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है. क्योंकि अब नौकरी के पैसों में कटौती हुई है. इससे इलाज के लिए पर्याप्त रुपये नहीं जुटा पाएंगे.
होमगार्डों को 15 दिन की ही मिलेगी ड्यूटी
होमगार्ड को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उनका मानदेय बढ़ाए जाने का फैसला सुनाया था. इसके बाद प्रदेश सरकार कि पुलिस विभाग पर इसका काफी बड़ा खर्च बढ़ने लगा था. इन खर्चों में कटौती के चलते हैं होमगार्ड को 25 दिन के बजाय अब 15 दिन की ड्यूटी मिलेगी. इससे उन्हें हर महीने करीब 7हजार रुपये का नुकसान होगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होम गार्डों को प्रतिदिन की ड्यूटी के हिसाब से 672 रुपये का भत्ता मिलता रहा है. हाड़ कपाने वाली सर्दी हो और तपती गर्मी होमगार्ड ने अपनी नौकरी जिम्मेदारी से की है. नौकरी की ड्यूटी के दिनों में कटौती से अब उनके आगे एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. इसी नौकरी की वजह से ही उनका घर चलता था.