जौनपुर:जनपद में चार दिन पहले मुंबई से लौटे एक व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन के समय व्यक्ति अपनी पत्नी से बार-बार मिलने उसके कमरे में जाता था. पत्नी पति को टेस्ट कराने और क्वारंटाइन की अवधि पूरा करने की बात कहकर मिलने से मना कर देती थी. इस बात को लेकर शुक्रवार की रात पति ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव में 12 मई को मुंबई से शख्स जनपद पहुंचा था. प्रशासन ने उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के लिए बोला था.