जौनपुर:जनपद में प्राचीन ऐतिहासिक चूड़ी मेला का आयोजन किया गया. ऐसी मान्यता है कि माता सीता अपने परिवार के साथ मेले में श्रृंगार का सामान खरीदने आती हैं. मेले का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व होने के कारण यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. श्रृंगार मेले में रंग-बिरंगी कई प्रकार की चूड़ियां मिलती हैं. यह चूड़ी मेला लगभग 180 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है. यह मेला एक सप्ताह तक चलता है.
ऐतिहासिक मेले का आयोजन
- जनपद में एक अनोखे मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें माता सीता श्रृंगार के सामान की खरीदारी करती हैं.
- मान्यता है कि लंका पर विजय के बाद माता सीता ने भगवान राम और लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापसी के समय श्रृंगार हाट पहुंचकर खरीदारी की थी.
- मेला जनपद में महिलाओं के लिए शुभता का प्रतीक माना जाता है.
- विजयादशमी के पर्व के एक सप्ताह के बाद नगर में चूड़ी मेले का आयोजन किया जाता है.
- मेले में शाहगंज श्रीराम लीला समिति के बच्चों ने भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और राम भक्त हनुमान की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की.
- इसके साथ ही माता सीता ने भगवान राम, लक्ष्मण के साथ मेले में पहुंच कर रंग-बिरंगी चूड़ी की खरीदारी की.