उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू संगठनों ने ईसाई मिशनरियों पर धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप

जौनपुर जनपद के खेता सराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव में हिंदूवादी संगठनों ने ईसाई मिशनरियों पर प्रार्थना सभा के दौरान लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया. वहीं इस बीच मौके पर जब पुलिस पहुंची तो प्रार्थना करा रहे लोग वहां से भाग निकले.

हिंदू संगठनों ने ईसाई मिशनरियों पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

By

Published : Apr 14, 2019, 8:13 PM IST

जौनपुर :जनपद के खेता सराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव में ईसाई मिशनरियों ने रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया. हिंदूवादी संगठनों ने ईसाई मिशनरियों पर प्रार्थना सभा में लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जब मौके पर प्रशासन पहुंचा, तब प्रार्थना सभा का आयोजन करा रहे लोग वहां से भाग निकले.

हिंदू संगठनों ने ईसाई मिशनरियों पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

क्या है पूरा मामला

  • खेता सराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव में ईसाई मिशनरियों की तरफ से बृहस्पति एवं रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा गया था, जिसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को प्राप्त हुई.
  • किसी तरह का कोई विवाद न हो, इसके लिए मौके पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंच गई.
  • सिरकोनी से सभा में शामिल होने आई महिला नीलम का कहना है कि वह जब से इस प्रार्थना सभा में आई हैं, उनकी जिंदगी बदल गई है. वह इससे पहले कई बीमारियों से परेशान थी.
  • रूपये देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर नीलम ने कहा कि यह सब झूठ है. धर्म परिवर्तन करने के लिए गरीबों को रूपये नहीं दिए जाते हैं.
  • शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष अनुपम पांडेय ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली कि जमदहा के कब्रिस्तान के पीछे ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन का कार्य किया जाता हैं. यह लोग रविवार एवं बृहस्पति को इसे करते है. आज हम लोग जब पहुंचे तो ये लोग सारा सामान छोड़कर भाग निकले.
  • अनुपम ने कहा कि अगर यह लोग सही हैं, तो क्यों भागे. यह संदेह उत्पन्न करता है कि यह लोग यहां महिलाओं का बरगलाते हैं और महिलाएं भी कुछ भी बोलने से डरती हैं.

इंस्पेक्टर खेतासराय को सूचना मिली कि खेतासराय स्थित एक गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा की जा रही है, जिसमें हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि वहां पर बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है. हम लोगों को लगा कि दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति हो सकती है, जिसके कारण हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जनपद में धारा 144 लगी हुई है. यहां पर जो सभा चल रही थी, इसकी कोई परमिशन भी नहीं ली गई थी. इसके पहले भी इन लोगों ने एक बार परमिशन लेने की इजाजत मांगी थी, मगर तनाव को देखते हुए इनको परमिशन नहीं दी गई थी.
-आर के वर्मा, शाहगंज के एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details