उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्कूली वैन, 6 से अधिक छात्र हुए घायल - road accident in up

etv bharat
पलटी तेज रफ्तार स्कूली वैन

By

Published : Apr 8, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 10:27 AM IST

09:37 April 08

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्कूली वैन, 6 से अधिक छात्र हुए घायल

जौनपुरःजिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ पर आज शुक्रवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही तेज रफ्तार स्कूल वैन पलट गई, जिसमें लगभग 15 छात्र मौजूद थे. हादसे में 6 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर मोबाइल से बात कर रहा था. मौके से स्कूली वाहन का चालक फरार हो गया है.

वहीं घटना के बाद स्कूल प्रशासन की ओर से कोई भी मदद को नहीं पहुंचा, जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है. गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर में स्थित टीडीएमसी पब्लिक स्कूल की वैन धर्मापुर से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी, जैसे ही स्कूली वैन जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ पर पहुंची वैसे ही अनियंत्रित होकर पलट गई.

यह भी पढ़ें- विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 8 लोग घायल


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल वैन में कुल 15 बच्चे सवार थे तथा 2 शिक्षिकाएं भी उसी वैन में बैठी हुई थीं. चालक वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था और वैन की गति भी तेज थी. घटना में अभिनव, शिवांगी, प्रांजल, अंश और रियल को चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे.

मामले को लेकर मौके पर थानाध्यक्ष जफराबाद योगेंद्र सिंह पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. घायलों को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं अभिभावकों को समझा-बुझाकर सभी को उनके गंतव्य पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस वाहन चालक की तलाश में लग गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 8, 2022, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details