जौनपुर:जनपद के 238 परीक्षा केंद्रों पर 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही थीं. इस बार बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. सभी परीक्षा केंद्रों को राउटर की मदद से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया था. सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन तरीके से निगरानी की जा रही थी. वहीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर खत्म हो गए, तो परीक्षार्थी के साथ अधिकारियों ने भी राहत भरी सांस ली. जनपद में इस बार परीक्षा पूर्णतया नकलविहीन साबित हुई है.
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए इस बार शासन स्तर से कड़े निर्देश दिए गए थे. मंगलवार को जब हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा खत्म हुई तो जनपद के अधिकारियों ने राहत भरी सांस ली. इस बार हाईस्कूल में 92 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं नकलविहीन होने के कारण बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ी है. सरकार की कोशिशों के कारण इस बार परीक्षा के दौरान कहीं भी नकल नहीं पकड़ी गई.