जौनपुर: खेतासराय थाना क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में रात के समय अचानक आग लग गई. भीषण धुआं उठता देख क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
जौनपुर: बैंक में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए दस्तावेज
जौनपुर में खेतासराय थाना क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. इस आग से बैंक में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए. दमकल विभाग ने मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
जानकारी देते बैंक के सीनियर मैनेजर धनंजय.
आग लगने से बैंक में रखे अधिकतर दस्तावेज जल गए. बैंक के सीनियर मैनेजर धनंजय ने बताया कि बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. जिसकी सूचना सुबह 5 बजे भोर में मालूम हुई. जिसके बाद आग बुझाने का काम दमकल ने किया. फिलहाल आग से कितना नुकसान हुआ है, जांच के बाद ही पता चल सकेगा.