जौनपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगतार बढ़ रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब बड़ी संख्या में वेंटिलेटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है. ऐसे में गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की आवश्यकता को स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी समझा है. जिले के ट्रामा सेंटर में डेढ़ साल पहले ही चार वेंटिलेटर आकर रखे हुए थे. काफी दिनों से धूल फांक रहे इन वेंटिलेटर को आईसीयू में लगा दिया गया है.
चार वेंटिलेटर को आईसीयू में लगाया गया
जनपद में प्रवासी मजदूरों के आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 91 तक पहुंच गई है. ऐसे में संक्रमण के गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फिलहाल ट्रामा सेंटर में रखे हुए चार वेंटिलेटर को आईसीयू में लगा दिया गया है.