जौनपुर:पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अधिकारी, कर्मचारीगण एवं उनके परिजनों और आरटीसी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटर आरक्षियों का कोविड-19 का थर्मल स्क्रीनिंग किया.
जौनपुर: पुलिस लाइन में शिविर का आयोजन, पुलिसकर्मियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
कोरोना संक्रमण के रोकथाम में पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. जौनपुर जिले में पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें चिकित्सकों ने अधिकारियों और उनके परिजनों स्वास्थ्य परीक्षण किया.
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं कई जिलों में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में बुधवार को जौनपुर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.
इस दौरान पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. पुलिसकर्मियों का आंख, नाक, कान, गला, मधुमेह और रक्तचाप की भी जांच की गई.