जौनपुर: मड़ियाहूं थाने में तैनात सिपाही को बीजेपी सांसद के गनर ने पीट दिया. सिपाही की पिटाई का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि गाड़ी सवार गनर रुतबे के साथ गाड़ी से उतर कर सिपाही को पीटने लगता है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में सिपाही की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
जौनपुर: BJP सांसद के गनर ने ट्रैफिक सिपाही को पीटा - crime in jaunpur
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बीजेपी सांसद बीपी सरोज के गनर ने एक ट्रैफिक सिपाही को बीच चौराहे पर पीट दिया. सिपाही जाम में फंसे सांसद के काफिले की गाड़ी को आगे जाने के लिए रास्ता बनाने में देरी कर रहा था. कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
दरअसल, गुरुवार को जौनपुर के मड़ियाहू इलाके में रामरथ निकलने के कारण पुलिस ने ट्रैफिक रोक रखा था. सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए सिपाही साहब लाल यादव तैनात था. वह सुचारु रूप से अपना कार्य कर रहा था. उसी समय मछलीशहर जा रहे सांसद बीपी सरोज अपनी गाड़ी से पहुंच गए. तब तक रामरथ जा चुका था और पुलिस ट्रैफिक को खोलकर गाड़ियों को बारी-बारी से आगे बढ़ा रहा था. काफिला सिपाही के पास पहुंचा तो सिपाही को बुला कर बात की गई. तभी सांसद ने सिपाही साहब लाल यादव से कहा कि देख नहीं रहे हो कि हम लोग वीआईपी हैं. इस पर सिपाही ने कहा कि साहब ट्रैफिक ही खुलवा रहा हूं. सिपाही की बात से नाराज सांसद का गनर सिपाही को पीटने लगता है. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और सांसद की गाड़ी को घेर लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
मुकदमा दर्ज हुआ
पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में रामरथ का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के कारण यातायात बाधित चल रहा था. उसी कार्यक्रम में शामिल एक वाहन में सवार व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल के साथ अभद्रता और मारपीट की है. हेड कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.