उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 25 हजार का इनामी गिरप्तार - grp police arrested a thief in zafarabad railway station

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रेल राजकीय पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

जीआरपी की पकड़ में आया ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य.

By

Published : Oct 27, 2019, 9:16 AM IST

जौनपुर:जिले के रेल राजकीय पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चलती ट्रेन से सामान लूटकर ट्रेन से कूदकर घटना को अंजाम देता था. अभियुक्त ने राज्यमंत्री का भी मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था. पुलिस को कई मामलों में इसकी तलाश थी, जिसे जफराबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है.

जीआरपी की पकड़ में आया ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य.

जानें क्या है पूरा मामला

  • रेलवे राजकीय पुलिस के ट्रेनों में बढ़ती चोरी, तस्करी की घटनाओं और त्योहारों के मद्देनजर नजर चेकिंग अभियान चलाया.
  • जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया की जफराबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान तीन लोग थे.
  • ये लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे थे.
  • जीआरपी ने उनकी मंशा को भांपते हुए जब पकड़ना चाहा तो दो अभियुक्त मौका पाकर भाग निकले.
  • एक अभियुक्त 25 हजार के इनामी संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
  • जीआरपी पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का जौनपुर में लंबा आपराधिक इतिहास है.
  • जनपद जौनपुर में कई मामलों को अंजाम दे चुका है.
  • इसकी पुलिस को कई मामलों में तलाश थी.

जफराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जो बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे थे. पुलिस को देखते ही दो युवक मौका पाकर फरार हो गए, जिसमें एक हिरासत में ले लिया गया. युवक के पास से एक देशी तमंचा, 135 ग्राम नशीला पाउडर, एक मोबाइल समेत 6,050 रुपये नकद बरामद किए गए है. यह युवक चलती ट्रेनों से घटना को अंजाम देकर उतरकर फरार हो जाता था. पिछले महीने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का भी चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर फरार हो गया था. जौनपुर एवं वाराणसी में इसके खिलाफ कई मामले पंजीकृत हैं. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.
-अरविंद कुमार सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details