जौनपुर : यह दर्दनाक वारदात जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंगुली गांव की है. जहां जमीनी विवाद में सगे भाई के पोते ने गोली मारकर दादा को ही मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद पीड़ित परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं गांव में सूचना फैलते ही हर तरफ सनसनी फैल गई.
जौनपुर : जमीनी विवाद में पोते ने गोली मारकर की दादा की हत्या - पोते ने की दादा की हत्या
यूपी के जौनपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई के पोते ने गोली मारकर दादा की हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के अंगुली गांव के रहने वाले बरखू यादव की कोई संतान नहीं थी. जिसके कारण वह अपने रिलेटिव की एक बेटी को बचपन से ही अपने पास रखे थे. जिसको पढ़ा लिखाकर शादी कर दिए थे. बरखू यादव के पास 7 बीघा जमीन था जिसमें से वह 10 बिस्सा उस लड़की के नाम कर दिए थे. जिसकी जानकारी बरखू यादव के पाटीदारों को हुई तो इनका विरोध करने लगे. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जब वो घर के बाहर थे तो उन्हें उनके सगे भाई के पोते ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.